Pages

Subscribe:

Ads 468x60px

if u like this blog publish this

Thursday 18 August 2011

articles on anna

हम न कांग्रेस का समर्थन करते है,
हम न भाजपा का समर्थन करते है,
हम तो अन्ना हजारे का समर्थन करते है ,
हम तो जन लोकपाल का समर्थन करते है ,
हम भ्रस्टाचार के खिलाफ एक अभियान का समर्थन करते है,
हम देश की उन्नति का समर्थन करते है ,
हम सर्कार की गलत नीतियो के खिलाफ एक आवाज का समर्थन करते है
जय हिंद 
जय भारत 

mantri-ji

कपिल सिब्बल ने कल कहा था-
की अगर अन्ना  के पास इतना जनसमर्थन ह तो ,
और अगर उनकी मांग जायज ह तो 
उन्हें विरोध छोड़कर चुनाव लड़के संसद में आना चाइये,
इसका मतलब तो ये ह की अगर 
मुझसे कोई रिश्बत मांग रहा ह तो में उसका  विरोध न कृ
,मुझे  चुनाव लड़ना चाइये और संसद में जाकर भा बिरोध  करना चाइये 
बाह रही भारत सरकार और इसके मंत्री ,
अन्ना हजारे का जी जन से समर्थन करे  
जय श्री कृष्णा

Wednesday 17 August 2011

bharat hua ek


अन्ना जी के इस आन्दोलन 
ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया है,
इस आन्दोलन को समर्थन दे रहे है,
और सभी ने भारत के  विविधता में एकता 
सूत्र को प्रदर्षित  किया है ,

और हम सब का bhi ,
यो हम सब मिलकर अन्ना की आवाज बने ,
जय श्री कृष्णा

about-anna-hzare


कौन ह अन्ना-
आम  आदमी की आवाज  ह अन्ना-
मुश्किलों   का हल  ह अन्ना 
मेरी आवाज ह अन्ना .
आप सब की आवाज ह अन्ना,
बस उसे पहचानने  की जरूर है
और बाहर  निकलने की जरूरत    है 

anna ki bheed or netao ki bheed

अन्ना की भीड़ और नेताओ की भीड़ में अंतर -
नेताओ की भीड़ -
दारू पिला कर लाये गये  लोग.
जबरदस्ती ट्रको और बसों में भरकर लाये गये लोग,
नोट देकर लाये गये लोग,
किसी पार्टी से सम्बंधित लोग,
बहुत सारे प्रलोभन देकर लाये गये लोग.

और अन्ना के साथ वाले लोग-
 देश के भारस्ताचार से परेसान लोग,लोग,
मजदूरी करने वाले से लेकर डॉक्टर इंजिनियर अक.
देश के सिस्टम से परेशान लोग,
ये भ्हेद किसी स्वार्थ के कारन  नही आयी हुए  है,
ये देश के लोगो के अन्दर चलने वाले  दन्द का परिणाम  है 

kya h sambidhan

  कपिल सिब्बल कह रहे ह 
की  अन्ना हजारे ने संसद का अपमान किया 
हमारे सविधान का अपमान किए
उन्हें क्या संसद की कार्यप्रणाली पर भरोसा नही है 
 एक बात बताओ दोस्तों क्या  जनता संसद के लिए बनी ह 
या संसद जनता के लिए,
संबिधान जनता के लिए बना ह ,या  जनता संबिधान  के लिए ,
हम कोई कानून बन रहा ह तो हम उस पर प्रतिक्रिया नही कर सकते ,
मेरे मानना ह की  सभी क़ानून जनता के लिए बने ह ,
क़ानून के लिए जनता नही 

ramdev baba pauhche tihad jale


रामदेव बाबा भी तिहाड़ जेल पहुच चुके है,
साथ में टीम अन्ना भी एक घंटे से जेल के अन्दर 
अन्ना जी से बातचीत  रही है ,
और अन्ना जी ने श्री श्री रविशंकर जी को भी साथ बुलाया है,
हो सकता ह सरकार अन्ना जी को जप पार्क में अनशन करने की स्वीकृति दे 

anna ki aandhi


आयी ह -आयी ह , 
अन्ना की आंधी आयी है,
लायी ह -लायी ह,
जन लोकपाल बिल साथ लायी है,
अब सरकार की मुसीबत आयी है,
कपिल सिब्बल  जैसो ने,'
मुह की खायी है,
करे अन्ना हजारे का समर्थन जितना हो सके

Tuesday 16 August 2011

pm ki majboori


अभी-अभी खबर आयी ह  की प्रधानमंत्री ने 

अपने भाषण पड़ा ,
उन्होंने कहा की हमे कल के घटनाक्रम पर अफ़सोस है ,
और भार्स्ताचार के मुद्दे पर अपनी
मजबूरी जाहिर की ,
यर अफ़सोस ह क्या 
शयद उन्हें अफ़सोस इस बात का ह की जो उन्होंने सोचा था बो हुआ नही 
उन्होंने सोचा की अन्ना को गिरफ्तार करने से आन्दोलन कमजोर पड़ जयगा
लेकिन उनका प्लान फ़ैल हो जयगा उन्हें इस बात का अहसास है 

kha h rahul gandhi ab


कहा है राहुल गाँधी अब ,
जिन्हें कांग्रेस युवाओ का नेता कहती है 
,जब देश के सारे युवा  सडको पर उतरे हुए है,
और राहुल जी का अता पता नही है ,
क्या उन्हें नही पता देश में क्या हो रहा है
क्या बो हमेशा पैसे से लायी गयी भेद में ही भासन देना
पसंद करते है ,
सब गोलमाल ह भाई सब गोलमाल है 
अन्ना ही देश का सच्चा  लाल है 

anna hzare zindabad

हम सफल होकर ही रहेगे 
अन्ना हजारे की जय  

Govt-buckles-under-pressure-Anna-Hazare-to-be-released-


सरकार ने टेके घुटने,



अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के देशव्यापी विरोध के बाद सरकार घुटने टेकते नजर आ रही है और उसने अन्ना की रिहाई के आदेश दे दिए हैं. 

अन्ना हजारे की रिलीज वारंट को जेल के डीजी के पास भेज दिया गया है और डीजी जेल ने भी इस बात की पुष्टी कर दी है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अन्ना के सहयोगी शांति भूषण और किरण बेदी को रिहा कर चुकी है.
मंगलवार की सुबह दिल्ली के मयूर विहार इलाके से अन्ना को गिरफ्तार करने के बाद देशभर में उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. शाम को इंडिया गेट, तिहाड़ जेल और एम्स पर अन्ना समर्थकों ने कैंडिल मार्च भी निकाला.
सुबह गिरफ्तारी के बाद अन्ना को 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. उन्हें तिहाड़ के जेल नंबर 4 में रखा गया. यहां अन्ना ने खाना खाने से इंकार कर दिया. जेल प्रशासन ने उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया, जिसके बाद प्रशासन को यह अंदेशा होने लगा कि अन्ना की तबीयत बिगड़ सकती है. इसके बाद ही सरकार की ओर से अन्ना को रिहा करने का फैसला आया.
अन्ना की सहयोगी किरण बेदी ने अन्ना की रिहाई पर कहा कि अन्ना एक मजबूत इंसान हैं और अपनी रिहाई को लेकर किसी शर्त पर सहमत नहीं हुए. उन्होंने कहा कि अन्ना अपनी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे.

anna is our icons




यो आज हम सब अन्ना बन जाये ,
और दिखा दे की अन्ना को गिरफ्तार
करने से कुछ नही होगा यह हर एक दिल में एक अन्ना बस्ता है
देश का नेता हमारा नेता
अन्ना हजारे
जन -जन की बस यही पुकार
अब बंद करो ये अत्याचार

anna ki aawaj

अब क्या करे सरकार बेचारी है
अब तो शर्त रखने की बरी हमारी है 

अन्ना ने जेल से बहार आने से किया इंकार

अन्ना ने जेल से बहार आने से किया इंकार 

जन -जन की बस यही  पुकार 
अब बंद करो ये अत्याचार 

forward this

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...